20 हजार की नकदी पर 12 फीसदी कमीशन
ऐसे में हिंदुस्तान संवाददात ने एक अन्य मोबाइल 8803212341 पर फोन कर 10 हजार रुपये नकदी बदलने की बात की गई तो भारत नगर के दीपचंद अस्पताल के पास की एक इंटरनेट की दुकान से नकदी उठाने का आश्वासन दिया गया। यहां भी डेबिट और क्रेडिट कार्ड स्वाइप कर नकदी दे रहे हैं। यहां 20 हजार रुपये की नकदी पर 10 की बजाए 12 फीसदी कमीशन पर बात तय की गई।
NIFT से भी पैसे भेजने की बात की गई
हिंदुस्तान की पड़ताल के दौरान एजेंट ने NIFT से भी पैसा भेजने का विकल्प रखा। उसने दुकान पर ही सारी जानकारी देने और पैसा दूसरों के खाते में डालने की बात कही। विशेषज्ञों की मानें तो इंटरनेट बैंकिंग के लिए अधिकृत एजेंट पर ही विश्वास किया जाना चाहिए, जबकि ऐसे अधिकांश मामलों में एजेंट पासवर्ड और कार्ड की जानकारी डीकोड कर आपके खाते से पैसे निकाल सकते हैं।
नीचे वीडियो में देखिए – EXCLUSIVE: कोबरा पोस्ट और इंडिया न्यूज़ की बड़ी पड़ताल, PM मोदी की कैशलेस मुहिम के खिलाफ चल रहा गोरखधंधा, देखें वीडियो