मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होंगे नए चेहरे, गडकरी को रेल, प्रभु को मिलेगा पर्यावरण मंत्रालय!

0

पीएम मोदी अपने मंत्रिमंडल में बदलाव करने जा रहे हैं। इस बदलाव में मोदी कैबिनेट में कई नए चेहरों को मंत्री पद मिल सकता है। वही अच्‍छा प्रदर्शन करने वाले कुछ मंत्रियों का प्रमोशन भी तय माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, बिजली मंत्री पीयूष गोयल, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और राज्‍यवर्धन सिंह राठौड़ का कद बढ़ना तय माना जा रहा है। वित्‍त और रक्षा मंत्रालय की दोहरी जिम्‍मेदारी संभाल रहे अरुण जेटली का भार भी कम किया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  मर्यादा भूले मंत्री जी... गरीब बच्चों के साथ की ऐसी करतूत कि आंखें शर्म से झुक जाएंगी, देखें वीडियो

वहीं राज्‍य सभा सांसद भूपेंद्र यादव, राम माधव, विनय सहस्‍त्रबुद्धे और लोकसभा सांसद प्रहलाद पटेल को भी मंत्री पद मिल सकता है। कैबिनेट फेरबदल में सहयोगी दल जदयू को भी जगह दी जाएगी। जदयू कोटे से दो मंत्री बनाए जा सकते हैं। शिवसेना और टीडीपी से भी एक-एक मंत्री बनाया जा सकता है।

इसे भी पढ़िए :  अनुच्छेद 35ए को लेकर बीजेपी पर बरसे उमर अब्दुल्ला

परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को लेकर खबर है कि कैबिनेट फेरबदल में उन्‍हें काफी अहमियत मिलेगी। कहा जा रहा है कि पीएम मोदी रेल, हवाई और सड़क मंत्रालयों को एक बनाकर गडकरी को उसकी कमान सौंप सकते हैं। सुरेश प्रभु रेल मंत्री के पद से इस्‍तीफे की पेशकश कर चुके हैं. उन्‍हें पर्यावरण मंत्रालय दिया जा सकता है। अनिल माधव दवे के निधन के बाद से यह जिम्‍मेदारी डॉ. हर्षवर्धन संभाल रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  आप का अनोखा प्रदर्शन, ISI संग बीजेपी की कराई शादी और RSS ने किया कन्यादान

Click here to read more>>
Source: AAJ TAK