केजरीवाल पर बरसे बीजेपी नेता, दिल्ली में लागू हो राष्ट्रपति शासन

0
राज में किसान और जवान
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

सर्जिकल स्ट्राइक के पाकिस्तान को सबूत देने वाले बयान के लिए अरविंद केजरीवाल बीजेपी नेताओं के निशाने पर हैं। एक बाद एक सभी नेता मुख्यमंत्री पर हमला करने में लगे हैं। बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा है कि केजरीवाल का चरित्र राष्ट्र विरोधी है, केंद्र को उनकी सरकार को बर्खास्त करने के बारे में सोचना चाहिए। वहीं बीजेपी के एक और दिग्गज नेता विनय कटियार ने भी केजरीवाल को पर हमले करते हुए कहा है कि दिल्ली में राष्ट्रपति शासन होना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  मसूद अजहर इस साल के अंत में घोषित होगा अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी

अरविंद केजरीवाल के बयानों से गुस्साये विनय कटियार उन्हें जेल भेजने की मांग की है। उन्होने कहा कि अरविंद केजरीवाल और संजय निरुपम को जेल भेज देना चाहिए। केजरीवाल हाफिज सईद की भाषा बोल रहे हैं। वो पाकिस्तान के एजेंट हैं। कटियार ने कहा, ‘जरूरत पड़े तो पाकिस्तान में बार-बार घुसकर आतंकियों को मारना चाहिए. जितनी भी मिसाइलें हैं, वो पाकिस्तान पर दाग देनी चाहिए।’

इसे भी पढ़िए :  चना और चने दाल की कीमतों में 200 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा, अन्य दाल के भाव में कमी

कटियार ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले कांग्रेस नेताओं संजय निरुपम और पी चिदंरबम पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘चिदंबरम और निरुपम जो बातें बोल रहे हैं, उनसे सेना का मनोबल गिर रहा है। कांग्रेस को इन दोनों नेताओं को पार्टी से निकाल देना चाहिए या फिर कांग्रेस को अपना स्पष्टीकरण देना चाहिए।’

इसे भी पढ़िए :  आरजे नावेद ने दिया गुरमेहर कौर और सहवाग को जवाब, आप भी देखिए वीडियो

अगले पेज पर वीडियो में देखिये साक्षी महाराज ने कहा ‘पाकिस्तान जाकर बस जाओ केजरीवाल’

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse