पैराशूट पर सवार लश्कर आतंकी कर सकते हैं हमला

0
आतंकियों
प्रतिकात्मक तस्वीर

पाक अधिकृत कश्मीर में भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। ऐसे में वह आतंकियों के जरिए भारत में अशांति फैलाने के फिराक में है। इंटेलिजेंस ब्यूरो ने सुरक्षाबलों को अलर्ट किया है कि आतंकी पैराग्लाइडर या पैराशूट के जरिए न केवल घुसपैठ कर सकते हैं, बल्कि फिदायीन हमलों को भी अंजाम दे सकते हैं। गुजरात के एक टॉप पुलिस अफसर ने आईबी के इनपुट की पुष्टि की है।

इसे भी पढ़िए :  तालिबान ने फिर किया अफगानिस्तान में हमला, 12 पुलिसकर्मियों की मौत

सूत्रों के मुताबिक, आईबी के इनपुट के बाद सीमावर्ती इलाकों में मौखिक तौर पर पैराग्लाइडर जैसी किसी भी उड़ती चीज पर बैन लगा दिया गया है। आईबी के इनपुट में साफ तौर पर आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का जिक्र है। हाल के दिनों में लश्कर चीफ हाफिज सईद की सीमावर्ती इलाकों में एक्टिविटी काफी बढ़ गई है। सीमावर्ती इलाकों की पुलिस को कहा गया है कि वे आर्मी और बीएसएफ की मदद करें। सुरक्षाबल और एजेंसियां ज्यादा चौकसी इसलिए भी बरत रही हैं क्योंकि हाल ही में सीमा पर पाकिस्तान की ओर से फायरिंग काफी बढ़ गई है। आम तौर पर पाकिस्तानी सेना उसी वक्त फायरिंग करती है, जब आतंकियों की घुसपैठ करानी हो।

इसे भी पढ़िए :  भारत के विदेश सचिव ने कहा, पहले की भी सरकारों ने कराई है सर्जिकल स्ट्राइक

सूत्रों का कहना है कि लश्कर आर्थिक और तकनीकी तौर पर बेहद सक्षम आतंकी संगठन है। यह संगठन भारतीय जमीन पर हमला करने के लिए कुछ भी कर सकता है। बता दें कि भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाक सरकार के अलावा खुद हाफिज सईद भी काफी भड़का हुआ है। हाल ही में उसने धमकी देते हुए कहा था कि पाक सेना भारत को बताएगी कि असली सर्जिकल स्ट्राइक क्या होती है। मुंबई पर हुए आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड सईद पाकिस्तान की जमीन पर लगातार भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल रहा है, लेकिन पड़ोसी मुल्क उस पर लगाम कसने में नाकाम रहा है।

इसे भी पढ़िए :  यूपी में दलित को दातून तोड़ना पड़ा महंगा, दबंगों ने मारी गोली, मौत