असम के एक मार्केट में हमलावारों ने की गोलीबारी, 12 की मौत कई घायल, एनकाउंटर जारी

0

असम के कोकराझार जिले में शुक्रवार को काले कपड़े पहने हमलावरों ने जमकर फायरिंग और गोलाबारी की। इस घटना में 12 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हो गए।

इसे भी पढ़िए :  गुजरात में एक इंजीनियर को 'भारत माता की जय' का नारा लगाने पर कंपनी ने थमाया नोटिस

शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। सुरक्षा बलों ने एक हमलावर को मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक कोकराझार के बालाघाट तीनलो में उग्रवादी ने अंधाधुंध गोलाबारी की। इस घटना में NDFB उग्रवादियों के हाथ होने की संभावना है। कोकराझार IGP के मुताबिक एनकाउंटर अभी भी जारी है।

इसे भी पढ़िए :  नाइजर के शरणार्थी शिविर पर हमला, 22 सैनिकों की मौत

नागरिकों पर हुए इस हमले को लेकर असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात की है और मामले की पूरी जानकारी मुहैया करवाई है।

इसे भी पढ़िए :  जवाबी कार्रवाई के डर से पाकिस्तान रेंजर्स ने उठाए यह कदम!