नोटबंदी का फैसला पहले हुआ होता तो आज देश की सूरत कुछ और होती – मोदी

0
मोदी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में नोटबंदी को लेकर संसद से सड़क तक हंगामा करने वाली कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। नोटबंदी पर देशवासियों से मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया पर उन्होंने कहा कि क्या कांग्रेस देश से बड़ा दल बन गया है। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि वह जानबूझकर नोटबंदी पर देश को गुमराह करना चाहती है। सदन में हंगामा कर बहस से दूर भागना चाहती है। कांग्रेस के लिए दल बड़ा है और हमारे लिए देश। पीएम ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी निशाने पर लिया। मोदी ने कहा कि केजरीवाल तो सेना से भी सबूत मांगते हैं। ऐसे में यदि वो नोटबंदी को लेकर कोई बात करें तो गंभीर होने की जरूरत नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  पूर्व सैनिक राम किशन की आत्महत्या पर रक्षा मंत्रालय ने दी सफाई, बैंक को ठहराया जिम्मेदार

सरकार की ओर से डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहन देने के प्रयास के तहत उपभोक्ताओं और व्यापारियों के लिए दो योजनाओं की शुरुआत का भी पीएम नरेंद्र मोदी ने जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन 50 रुपए से लेकर अधिकतम 3000 हजार रुपए के लेनदेन पर ‘लकी ग्राहक योजना’ के तहत रोजाना के साथ-साथ साप्ताहिक ड्रॉ के आधार पर अधिकतम एक लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।
अगले पेज पर पढ़िए- कैशलेस ट्रांजिक्शन करके आप कितना ईनाम जीत सकते हैं

इसे भी पढ़िए :  पंडित विश्वमोहन भट्ट के पुत्र सलिल भट्ट के साथ शो के नाम पर ठगी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse