देश की प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट पर 18 से 21 दिसंबर तक बिग शॉपिंग डेज सेल है। शुक्रवार को इस सेल का टीजर रिलीज किया है। जिसमें कंपनी वनप्लस 3 (मौजूदा कीमत 27,999 रुपये) को 8,000 रुपये से ज्यादा के डिस्काउंट में बेचने का दावा कर रही है। बता दें कि चाइनीज़ कंपनी वनप्लस अपने स्मार्टफोन वनप्लस 3 को सिर्फ ऐमजॉन इंडिया के जरिए बेचती है। फ्लिपकार्ट के इस बैनर पर वनप्लस के को-फाउंडर कार्ल पे ने भी हैरानी जताई है।
वनप्लस 3 के को-फाउंडर कार्ल पे ने भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर और एग्जेक्यूटिव चेयरमैन सचिन बंसल को फ्लिपकार्ट के वनप्लस 3 वाले बैनर का स्क्रीनशॉट अटैच करते हुए ट्वीट कर लिखा है, ‘भाई, यह क्या है? हम ऐमजॉन के साथ एक्सक्लूसिव हैं।’
अभी तक पे के ट्वीट पर फ्लिपकार्ट या सचिन बंसल की तरफ से कोई जवाब नहीं आया। इस सब के बीच खास बात यह है कि ऐमजॉन जहां वनप्लस 3 को 27,999 रुपये में बेच रहा है, फ्लिपकार्ट ने संकेत दिए हैं इसकी कीमत 20 हजार रुपये से कम होगी।
.@_sachinbansal brother, what's this? We're exclusive with @amazonIN pic.twitter.com/0QBoyagoXz
— Carl Pei (@getpeid) December 16, 2016