फ्लिपकार्ट त्यौहारी सीजन के शुभ अवसर पर 10,000 लोगों को नौकरी देगा

0
फ्लिपकार्ट
The logo of India's largest online marketplace Flipkart is seen on a building in Bengaluru, India, April 22, 2015. REUTERS/Abhishek N. Chinnappa
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली: इस दीवाली फ्लिपकार्ट पर लगेेगी नौकरियो की सेल। माना जा रहा है कि ई-कामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट इस त्यौहारी सीजन से पहले 10,000 लोगों को नौकरी दे सकता है। दशहरे-दीपावली के शुभ अवसर पर सामानों की भारी मांग के मद्देनजर डिलीवरी और लॉजिस्टिक्स विभाग में कम्पनी भारी संख्या में युवाओं को नौकरी देने की तैयारी कर रही है। यह नौकरी अस्थाई तौर पर होगी।

इसे भी पढ़िए :  सऊदी अरब में गुलाम के रूप में बेचा गया भारतीय इंजीनियर, बहन ने सुषमा स्वराज से लगाई भाई को वापस लाने की गुहार

फ्लिपकार्ट इस त्यौहारी सीजन में अपनी सेल्‍स बढ़ाने के लिए ग्राहकों को ढेर सारे ऑफर और डिस्काउंट देने की तैयारी में हैं। इन ऑफर और डिस्कांउट से आने वाले मांग की डिलिवरी आसान बनाने के लिए यह कदम उठा रही हैं। बीते वर्ष की तरह फ्लिपकार्ट इस साल भी बिग बिलियन डे आयोजित करने वाली है।

इसे भी पढ़िए :  $300 मांगने वाले 'रैन्समवेयर' ने फिर से कई देशों को बनाया अपना शिकार, भारत भी अछूता नहीं

अगले पेज पर पढ़िए- कैसे नौकरियां जेनरेट करेगा फ्लिपकार्ट

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse