गोआ में बोलते हुए प्रधानमंत्री ने नोटबंदी के बारे में खुलकर बात की। मोदी ने कहा कि ‘मैने देशवासियों से सिर्फ़ 50 दिन का वक्त मांगा है। मुझे सिर्फ़ पचास दिन का समय दे दीजिए, अगर आप संतुष्ट ना हुए तो मुझे चौराहे पर खड़ा कर देना’। मोदी ने आगे कहा कि मैने अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग में ही कालेधन पर SIT का गठन करके अपने मंसूबे साफ़ कर दिए थे। अपने स्पीच में मोदी ने कहा कि कालेधन पर कड़ी कार्यवाई करने के लिए मैने कभी देश को अंधेरे में नहीं रखा। उन्होने कहा कि जो लोग पैदा कहीं और हुए, काम कहीं और किया वो लोग गोआ में दूसरे के नाम से प्रापर्टी खरीदते हैं। ऐसे लोगों पर सरकार कड़ी कार्यवाई करने वाली है।
पर्रिकर के बारे में मोदी ने कहा कि पर्रिकर हमारी सरकार के एक चमकता हुआ हीरा है। ये कहते हुए मोदी भावुक हो गए कि ‘मैने अपना घर परिवार सबकुछ देश के लिए छोड़ा है’. विपक्ष पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि ‘उन्हे लगता है कि उनके विरोध करने से मैं डर जाउंगा। मोदी को जिंदा जला दोगे तब भी मोदी डरने वाला नहीं हैं’