महिला टीवी पत्रकार को परेशान करने वाला एक व्यक्ति गिरफ्तार

0
प्रतिकात्मक फोटो।

नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली के एंड्रयूजगंज इलाके में अपना काम खत्म कर लौट रही एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल की एक महिला पत्रकार का चार लोगों ने कथित तौर पर पीछा किया। घटना बुधवार(24 अगस्त) की शाम को उस समय की है, जब महिला पत्रकार अपना काम खत्म करने के बाद धौला कुआं से लौट रही थी और नोएडा स्थित अपने कार्यालय जा रही थी। पुलिस ने बताया कि उन्होंने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

इसे भी पढ़िए :  नमस्ते अंकल बोलकर लूट लेता था ये गैंग, ऑडी में घूमते थे लुटेरे

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक वाहन पर सवार चार लोगों ने पत्रकार के कार्यालय की कैब का पीछा किया और उस पर अश्लील टिप्पणियां की। उन्होंने धौला कुआं से लेकर एंड्रयूयगंज तक पूरे रास्ते उसे परेशान किया।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने शाम को करीब साढ़े सात बजे हयात होटल के नजदीक से महिला पत्रकार के वाहन का पीछा करना शुरू किया था। पुलिस ने बताया कि शुरुआत में उसने उन्हें नजरअंदाज करने की कोशिश की, लेकिन वे अश्लील गाना गाने लगे और उसकी ओर देखकर अश्लील इशारा करने लगे।

इसे भी पढ़िए :  दोबारा हिरासत में लिए गए राहुल गांधी को छोड़ा गया, केजरीवाल हिरासत में

एंड्रयूजगंज बस स्टैंड पर, पत्रकार ने अपना कैमरा और माइक बाहर निकाला, जिसके बाद उनमें से तीन आरोपी डरकर भाग गए, जबकि वाहन का चालक, पुनीश कैमरे में कैद हो गया और फिर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

इसे भी पढ़िए :  राम जेठमलानी बोले, केजरीवाल केस की फीस नहीं देते हैं तो मैं उन्हें गरीब क्लाइंट मान लूंगा

बाद में महिला पत्रकार ने आरोपियों की तस्वीरें पोस्ट करते हुए ट्वीट किया कि ‘‘राष्ट्रीय राजधानी के इन बहादुरों से मिलिए। राजधानी के मुख्य स्थानों पर बेहिचक अश्लील टिप्पणियां और इशारे करते हैं।