केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अलग-अलग क्षेत्रों के 89 लोगों को पद्म पुरस्कार देने की घोषणा की। लेकिन बताया जा रहा है कि इस लिस्ट में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद का नाम आखिर पलों में हटाया गया है। सूत्रों के मुताबिक मुफ्ती के परिवार वाले इसको लेकर उत्सुक नहीं थे। कश्मीर में पहला पीडीपी और भाजपा गठबंधन करने वाले सईद की मौत जनवरी 2016 में हुई थी। सईद पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री भी रह चुके हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि लिस्ट को सार्वजनिक करने और विजेताओं के नाम फाइनल करने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कई विजेताओं से बात की थी। अधिकारी ने बताया कि मुफ्ती के मामले में परिवार वाले उत्सुक नहीं थे। साथ ही अधिकारी ने बताया, ‘उनके(सईद) नाम पर अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुंदर लाल पटवा(जिनकी मौत दिसंबर 2016 में हुई) और पूर्व लोकसभा स्पीकर पीए संगमा के साथ विचार किया गया था।’