मार्केट रेगुलेटर सेबी ने यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड मामले में देश से बाहर जा चुके विजय माल्या और 6 अन्य को शेयर बाजार से बैन कर दिया है। सेबी के पूर्णकालिक सदस्य एस रमन ने 32 पन्नों का आदेश जारी किया है। सेबी से बैन किए गए छह अन्य व्यक्तियों में अशोक कपूर, पी एम मुरली, सौम्यनारायणन, एस एन प्रसाद, परमजीत सिंह गिल व एइनापुर एसआर शामिल है।
इस पर विजय माल्या ने ट्वीट कर नाराजगी जताते हुए लिखा की इतना कुछ किया और उन्हें यही सिला मिला।
माल्या ने ट्वीट कर लिखा कि 30 सालों में उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी स्पिरिट्स कंपनी बनाई, भारत की सबसे बड़ी शराब कंपनी बनाई, शानदार एयरलाइन को लॉन्च किया और मुझे यही मिला।
For 30 years I built the Worlds largest Spirits Company n India's largest Brewing Company.Also launched the finest AirlineThis is what I get
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) January 25, 2017
वहीं बुधवार को माल्या व यूनाइटेड स्पिरिट्स के पूर्व अधिकारी अशोक कपूर को किसी लिस्टेड कंपनी में डायरेक्टर पद पर आसीन होने से भी रोक दिया गया है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड सेबी ने अपने आदेश में कहा है कि माल्या व छह अन्य व्यक्ति उसके आगामी आदेश तक परोक्ष अपरोक्ष रूप में शेयर बाजार में किसी तरह का लेनदेन, कारोबार नहीं कर पाएंगे।