संसद में बोले मुलायम सिंह यादव, हमले की तैयारी कर रहा है चीन क्या हम तैयार हैं

0
मुलायम सिंह यादव
फाइल फोटो

समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को लोकसभा में चीन का मुद्दा उठाते हुए कहा है कि भारत का सबसे बड़ा दुश्मन पाकिस्तान नहीं, चीन है। हमारे विरोध के बाद भी तिब्बत चीन के हाथों सौंप दिया गया। अगर चीन अब हमला करेगा तो तिब्बत के रास्ते ही करेगा। काफी दिनों बाद पुराने अंदाज में दिखे मुलायम ने कहा कि हमें तिब्बत की आजादी का मुद्दा उठाना चाहिए। चीन और पाकिस्तान हमें कश्मीर के मुद्दे पर घेरने की कोशिश कर रहा है। इसके साथ ही पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि भूटान की रक्षा करना हमारी जिम्मदारी है। सरकार को बताना चाहिए कि हमारी क्या तैयारी है।

इसे भी पढ़िए :  ड्रैगन ने फिर दिखाई आंख, कहा- अगर भारत ने वियतनाम को आकाश मिसाइलें बेचीं तो चुप नहीं बैठेगा चीन

 

उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बार-बार इस मुद्दे को उठाने के बावजूद केंद्र सरकार यह नहीं बता रही कि चीन के खिलाफ भारत क्या कदम उठा रहा है? मुलायम के बोलने के दौरान लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने उनसे कई बार दरख्वास्त की कि वह अपनी बात जल्दी खत्म करें। हालांकि, इससे बेअसर एसपी नेता ने अपनी बात पूरी की और चीन से सतर्क रहने की नसीहत भी दी।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी को गाली देने का मामला: अमर सिंह समेत दो लोगों पर केस

 

एसपी नेता के मुताबिक, चीन अब कश्मीर में पाकिस्तान की मदद कर रहा है। वहीं, तिब्बत की सीमा पर युद्धाभ्यास में भी लगा हुआ है। सीमा पर चीन की बढ़ती दखल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भूटान और सिक्किम की रक्षा करना भारत की जिम्मेदारी है। मुलायम ने चीन द्वारा भारतीय बाजारों में भेजे जा रहे घटिया सामान का भी जिक्र किया।

इसे भी पढ़िए :  स्कॉर्पीन पनडुब्बी के डाटा लीक की जांच हाइकोर्ट के जज से करवाई जाए: कांग्रेस

 

गौरतलब है कि डोकलाम के मुद्दे पर इस समय चीन और भारत के बीच तनाव चरम पर है। चीन की सरकारी मीडिया ने आज फिर से ऐलान किया है कि वह भारत से निपटने के लिए तैयार है। उधर रक्षा राज्यमंत्री किरण रिजीजू ने भी कहा है कि भारत चीन की सीमा पर 73 सड़कें बना रहा है जो सामारिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण हैं।

Source: NDTV