नागालैंड की राजनीति में नया मोड़ आ गया है। राजनीतिक उठापटक के बीच नगालैंड के मुख्यमंत्री के तौर पर टीआर जेलियांग ने आज शपथ ली। राज्यपाल ने टीआर जेलियांग को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। राज्यपाल ने जेलियांग को 22 जुलाई तक फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित करने का समय दिया है। जेलियांग को राज्यपाल पीबी आचार्य ने राज्य का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया है। इसके साथ ही उन्होंने जेलियांग से 22 जुलाई से पहले सदन में बहुमत साबित करने को कहा है।