प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पीएम मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की जोर-शोर से शुरूआत की जिसका असर पूरे देश में देखने को मिला। हालांकि नरेंद्र मोदी देश में स्वच्छ भारत के तहत लोगों को खुले में शौच न करने की सलाह देते हैं। वहीं, दूसरी तरफ उनके ही मंत्री की खुले में पेशाब करते एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह पूरे लाव-लश्कर के साथ खुले में पेशाब करते नजर आ रहे है।
हालांकि यह साफ नहीं है कि यह तस्वीरें कहां की हैं लेकिन ट्विटर पर मंत्री जी की तस्वीर खूब शेयर हो रही है। इस फोटो में साफ दिख रहा है कि मंत्री जी ने अपने काफिले को रोक कर एक दीवार पर पेशाब कर रहे हैं। भले ही तस्वीर चाहे जब की हो लेकिन जब प्रधानमत्री के अपनी ही कैबिनेट के मंत्री की ऐसी तस्वीर वायरल होती है तो सवाल उठाना लाजिमी है। और इस फोटो में उनका सुरक्षा गार्ड भी साफ दिखाई दे रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत मिशन का असर खुद उनके मंत्री पर कितना है तस्वीर तो कुछ यही सच्चाई बयां कर रही है। आपको बता दें इससे पहले बीजेपी सांसद की गंगा में पानी की बोतल बहाने की एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई थी। अब इससे ये तो पता चलता है की आखिर मोदी की पार्टी के नेता ही उनके इस अभियान को कितना गंभीर ले रहे है।
खुद पीएम मोदी कई गांवों के खुले में शौच मुक्त होने की मुक्तकंठ से तारीफ कर चुके हैं देश के हर गांव में शौचालय बनाया जा रहा है। दूसरी तरफ उनके ही मंत्री की यह तस्वीर सामने आने के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ‘मनीष सिसोदिया’ ने भी रिट्वीट करते हुए लिखा कि मोदी मीडिया का कोई पत्रकार इस पर टीवी बहस कराएगा- लालबत्ती वाली गाड़ी से उतरकर दीवार के किनारे खुले मे पेशाब कर रहा है किसी में हिम्मत है।
गोदी मीडिया का कोई पत्रकार इस पर टीवी बहस कराएगा- लालबत्ती वाली गाड़ी से उतरकर दीवार के किनारे खुले में … है किसी में हिम्मत? https://t.co/mtYjSOF2qb
— Manish Sisodia (@msisodia) June 29, 2017
सुरक्षा बलों की कड़ी सुरक्षा में स्वच्छ भारत अभियान को श्रद्धांजलि देते हुए बीजेपी के केंद्रीय मंत्री राधामोहन ….. pic.twitter.com/ACsmOG2dYj
— ASHUTOSH MISHRA (@ashu3page) June 29, 2017
स्वच्छ भारत मिशन पे पानी फेरते कृषि मंत्री #शर्मकरो pic.twitter.com/pEkwznJ8jm
— Ritesh Ratna Sahu (@riteshsahmth90) June 28, 2017
भाजपा के कृषि मंत्री राधा मोहन हैं खुले में शौच करके मोदी के स्वच्छ भारत का ठेंगा दिखा रहे हैं। याद रहे जफर को शौच करने के कारण मार दिया था pic.twitter.com/A40JGJoJSR
— Wasim Akram Tyagi (@akramtyagi) June 28, 2017
लालबत्ती वाली गाड़ी से उतरकर कड़ी सुरक्षा के बीच PM मोदी के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को मुंह चिढाते केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह. pic.twitter.com/v4mm1yqY8f
— Anshul (@AnshulIndSamvad) June 29, 2017