ऐसे स्वच्छ बनेगा भारत? खुले में पेशाब करते नजर आये मोदी के मंत्री, फोटो वायरल

0
source: janta ka repoter

प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पीएम मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की जोर-शोर से शुरूआत की जिसका असर पूरे देश में देखने को मिला। हालांकि नरेंद्र मोदी देश में स्वच्छ भारत के तहत लोगों को खुले में शौच न करने की सलाह देते हैं। वहीं, दूसरी तरफ उनके ही मंत्री की खुले में पेशाब करते एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह पूरे लाव-लश्कर के साथ खुले में पेशाब करते नजर आ रहे है।

 

हालांकि यह साफ नहीं है कि यह तस्वीरें कहां की हैं लेकिन ट्विटर पर मंत्री जी की तस्वीर खूब शेयर हो रही है। इस फोटो में साफ दिख रहा है कि मंत्री जी ने अपने काफिले को रोक कर एक दीवार पर पेशाब कर रहे हैं। भले ही तस्वीर चाहे जब की हो लेकिन जब प्रधानमत्री के अपनी ही कैबिनेट के मंत्री की ऐसी तस्वीर वायरल होती है तो सवाल उठाना लाजिमी है। और इस फोटो में उनका सुरक्षा गार्ड भी साफ दिखाई दे रहा है।

इसे भी पढ़िए :  NCERT की 12वीं क्लास की किताबों में 'गुजरात देगों' से हटेगा 'एंटी मुस्लिम'

 

प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत मिशन का असर खुद उनके मंत्री पर कितना है तस्वीर तो कुछ यही सच्चाई बयां कर रही है। आपको बता दें इससे पहले बीजेपी सांसद की गंगा में पानी की बोतल बहाने की एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई थी। अब इससे ये तो पता चलता है की आखिर मोदी की पार्टी के नेता ही उनके इस अभियान को कितना गंभीर ले रहे है।

इसे भी पढ़िए :  चिट्ठियों के साथ साथ सस्ती दाल भी घर पहुंचाएंगे डाकिए

 

खुद पीएम मोदी कई गांवों के खुले में शौच मुक्त होने की मुक्तकंठ से तारीफ कर चुके हैं देश के हर गांव में शौचालय बनाया जा रहा है। दूसरी तरफ उनके ही मंत्री की यह तस्वीर सामने आने के बाद दिल्ली के उपमुख्‍यमंत्री ‘मनीष सिसोदिया’ ने भी रिट्वीट करते हुए लिखा कि मोदी मीडिया का कोई पत्रकार इस पर टीवी बहस कराएगा- लालबत्ती वाली गाड़ी से उतरकर दीवार के किनारे खुले मे पेशाब कर रहा है किसी में हिम्मत है।

इसे भी पढ़िए :  जाकिर नाइक पर की ED ने बड़ी कार्यवाई, 18 करोड़ की सम्पत्ति जब्त