नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गौरक्षकों को ‘‘असामाजिक’’ कह कर अपमानित करने का आरोप लगाने के बाद विश्व हिन्दू परिषद ने बुधवार(31 अगस्त) को कहा कि केंद्र को राज्यों से कहना चाहिए कि वह गायों की रक्षा कर रहे अधिकृत लोगों और एजेंसियों को परेशान न करे।
विहिप के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने बीफ के निर्यात पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिश्चित करने के लिए राज्यों को परामर्श जारी करने के वास्ते सरकार की सराहना भी की। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि केंद्र सरकार और भाजपा के ‘गौ भक्तों’ ने गायों की रक्षा का संकल्प लिया है।
एक बयान में तोगड़िया ने कहा कि ‘हम सुझाव देते हैं कि राज्य प्रशासनों को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा दिए गए परामर्श में यह भी स्पष्ट होना चाहिए कि गायों की सुरक्षा के महत्वपूर्ण कार्य के लिए सक्रिय अधिकृत लोगों को और एजेसियों को परेशान न किया जाए।
तोगड़िया ने कहा कि हमें विश्वास है कि केंद्र गायों की सुरक्षा के लिए संतों और संगठनों के काम को नयी उंचाइयों तक ले जाएगा।’ पूर्व में तोगड़िया ने गौरक्षकों के खिलाफ मोदी की टिप्पणियों पर कड़ी आपत्ति जताई थी।