भाजपा विरोधी रूख अपनाने पर RSS ने अपने गोवा प्रमुख को किया बर्खास्त

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने पढाई के माध्यम की भाषा को लेकर गोवा की भाजपा सरकार से टकराने वाले अपने प्रदेश प्रमुख सुभाष वेलिंगकर को राजनीतिक गतिविधि में शामिल होने की कोशिश को लेकर बर्खास्त कर दिया। सुभाष द्वारा संचालित एक संगठन के सदस्यों ने हाल में पार्टी प्रमुख अमित शाह को काला झंडा भी दिखाया था।

इसे भी पढ़िए :  अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे लखनऊ

भारतीय भाषा सुरक्षा मंच (बीबीएसएम) के संयोजक वेलिंगकर का भगवा पार्टी और राज्य के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर से टकराव चल रहा था। बीबीएसएम अंग्रेजी माध्यम वाले विद्यालयों का अनुदान वापस लेने तथा पढाई के माध्यम के रूप में क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देने के वास्ते मुहिम चला रहा है। हालांकि संघ ने कहा कि वह मातृ भाषा में प्राथमिक शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने के लिए बीबीएसएम का समर्थन जारी रखेगा।

इसे भी पढ़िए :  यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 1 कमिशनर समेत 8 डीएम बदले, कुल 153 अधिकारियों का तबादला

आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने कहा कि उन्हें (वेलिंगकर) दायित्वों से मुक्त कर दिया गया है। वह राजनीतिक गतिविधि में संलिप्त होना चाहते थे। संघ नेता होने के नाते वह ऐसा नहीं कर सकते। वैद्य ने कहा कि तटीय राज्य के नए सांगठनिक प्रमुख पर अभी निर्णय नहीं हुआ है, जहां अगले वर्ष चुनाव होने हैं।

इसे भी पढ़िए :  मोदी के बाद अब बनारस की सड़कों पर दम दिखा रहे राहुल-अखिलेश, देखें LIVE

इस हफ्ते वेलिंगकर ने यह कहकर भी विवाद खड़ा कर दिया था कि भाजपा अगले वर्ष चुनाव में गोवा में नहीं जीत सकती, क्योंकि स्कूलों में स्थानीय भाषा में पढ़ाई के वादे से पीछे हटकर उसने लोगों के विश्वासघात किया है।