व्हाइट हाउस में गार्ड ने ‘मोदी की पत्नी’ के लिए खोला कार का गेट? वीडियो हुआ वायरल

0
मोदी

सोमवार को भारत के पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। इसे दोंनों देशों की बड़ी मुलाकात की नजर से देखा जा रहा था। जिस पर पूरी दुनिया की नजर थी। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अपनी बीवी के साथ व्हाइट हाउस के बाहर पीएम मोदी का इंतेजार करते दिखे। व्हाइट हाउस में पीएम मोदी की जमकर खातिरदारी की गई। लेकिन इस सबके बीच एक ऐऐसा वाकया हो गया जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।

इसे भी पढ़िए :  SC ने खारिज किया J&K हाई कोर्ट का फैसला, कहा-संविधान की सीमा से परे नहीं है कश्मीर

 
दरअसल, नरेंद्र मोदी जब व्हाइट हाउस पहुंचे तो डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया उनके स्वागत में खड़े थे। जब मोदी की गाड़ी रुकी, तो गार्ड आए और दाईं ओर से मोदी के लिए दरवाजा खोला, फिर सैल्यूट किया। पर एक गार्ड ने गाड़ी के बाईं ओर गया और दरवाजा खोला, जबकि मोदी तो कार में अकेले ही आए थे। अब इस बात पर सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि क्या यह गार्ड पीएम मोदी की पत्नी के लिए दरवाजा खोल रहा था।

इसे भी पढ़िए :  हाइफा के डोर बीच पर इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्‍याहू ने पीएम नरेंद्र मोदी के लिए चलाई जीप