नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा चार दिवसीय भारत दौरे पर है। देउबा का गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे। वहीं नेपाल पीएम ने कहा कि भारत एक नजदीकी पड़ोसी, जिसने नेपाल के विकास में मदद की है। हम प्रधानमंत्री से और ज्यादा समर्थन का अनुरोध करेंगे।