लोगों की मुश्किले होगी आसान, लंबी लाइनों से मिलेगी निजात

0
बैंक
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नोटबंदी के बाद से देश भर के एटीएम और बैंकों के बाहर हर रोज लंबी-लंबी कतारे लगी होती है, आजकल तो लोग एटीएम और बैंकों के बाहर सोने पर मजबुर है। लेकिन अब लोगों को लंबी लाइनों से जल्दी ही राहत मिल जाएगी। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि गुरुवार शाम तक देश के 22,500 एटीएम से नए 500 और 2000 रुपये के नोट निकलने लगेंगे। वहीं, एक सप्ताह के भीतर ही दो लाख एटीएम से नए नोट निकाले जा सकेंगे। इसके अलावा उन्होंने यह भरोसा दिलाया कि जल्दी ही एटीएम से 2000 रुपये नकद निकालने की सीमा में भी इजाफा कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी: कतार में खड़े से एक और बुजुर्ग की हुई मौत, देखें वीडियो

देश में कुल 2,20,000 एटीएम हैं, लेकिन ज्यादातर में नए नोटों का अभाव है। इसके चलते लोगों को 100 रुपये के नोटों से ही गुजारा चलाना पड़ रहा है। एटीएम से नए नोट निकलने के बाद लोगों को बाजार में कैश की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। वित्त मंत्री ने नोट बदलवाने की सीमा को 4,500 रुपये से घटाकर 2,000 रुपये करने के फैसले पर कहा कि बहुत से लोग इसका दुरुपयोग कर रहे थे, इसलिए ऐसा फैसला लिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  आरएसएस के मजदूर संगठन ने  मोदी सरकार पर किया बड़ा हमला, कहा सरकार का रवैया ‘बेरूखा और उपेक्षापूर्ण’
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse