अब इस पोशाक में नजर आएंगे आरएसएस कार्यकर्ता

0
आरएसएस

राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) ने अपनी नई पोशाक लॉंच की है जिसका पहला लुक सामने आया है। एबीपी न्यूज़ के अनुसार आरएसएस की इस नयी ड्रेस में अब हाफ पैंट की जगह फुल पैंट है। संघ ने अपनी इस नयी यूनिफ़ोर्म (गणवेश) की बिक्री शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़िए :  86% लोगों की जिंदगी पर नोटबंदी का बुरा असर: कपिल सिब्बल

rss source: ABP NEWS

संघ की स्थापना सन 1925 में हुई थी और तब से लेकर अब तक कई बार संघ का ड्रेस बदला जा चुका है। पहले भी निक्कर को बदलने के लिए कई सोचा लेकिन संघ का मानना था कि विपरीत परिस्थितियों में सेवा कार्य के दौरान हाफ पैंट काफी सहायक होती है। विपक्ष ने भी कई बार इस पुराने फ़ैशन के निक्कर को लेकर चुटकी लेते हुए निशाना साधा है।

इसे भी पढ़िए :  भारत ने रचा अंतरिक्ष में इतिहास, एक साथ 104 सैटलाइट लॉन्च कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

फ़िहल नागपुर में डॉक्टर हेडगेवार स्मृति मंदिर से संघ के नयी ड्रेस कि बिक्री सुरू हो गयी है। कई कार्यकर्ता नया गणवेश खरीद चुके हैं। संघ की इच्छा है कि सारे स्वयंसेवक इस नयी ड्रेस को अनेवाले दशहरे पर इसे पहली बार इसे पहनें।

इसे भी पढ़िए :  उलेमा कांउसिल का सवाल, मुसलमानों से कैसा राष्ट्र प्रेम चाहता है संघ?