अब इस पोशाक में नजर आएंगे आरएसएस कार्यकर्ता

0
आरएसएस

राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) ने अपनी नई पोशाक लॉंच की है जिसका पहला लुक सामने आया है। एबीपी न्यूज़ के अनुसार आरएसएस की इस नयी ड्रेस में अब हाफ पैंट की जगह फुल पैंट है। संघ ने अपनी इस नयी यूनिफ़ोर्म (गणवेश) की बिक्री शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़िए :  बॉर्डर पर अब रखी जाएगी सैटेलाइट से नजर

rss source: ABP NEWS

संघ की स्थापना सन 1925 में हुई थी और तब से लेकर अब तक कई बार संघ का ड्रेस बदला जा चुका है। पहले भी निक्कर को बदलने के लिए कई सोचा लेकिन संघ का मानना था कि विपरीत परिस्थितियों में सेवा कार्य के दौरान हाफ पैंट काफी सहायक होती है। विपक्ष ने भी कई बार इस पुराने फ़ैशन के निक्कर को लेकर चुटकी लेते हुए निशाना साधा है।

इसे भी पढ़िए :  RSS से जुड़े हैं अजमेर दरगाह ब्लास्ट के तार! 8 मार्च तक के लिए टला फैसला

फ़िहल नागपुर में डॉक्टर हेडगेवार स्मृति मंदिर से संघ के नयी ड्रेस कि बिक्री सुरू हो गयी है। कई कार्यकर्ता नया गणवेश खरीद चुके हैं। संघ की इच्छा है कि सारे स्वयंसेवक इस नयी ड्रेस को अनेवाले दशहरे पर इसे पहली बार इसे पहनें।

इसे भी पढ़िए :  RSS सिर्फ हिन्दू समुदाय को एकजुट कर रहा है, किसी के खिलाफ नहीं है: मोहन भागवत