नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच टकराव और तेज हो गया है। कोलकाता पुलिस ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत की 14 जनवरी को शहर में प्रस्तावित रैली के लिए अनुमति नहीं दी है। संघ इसके विरोध में अदालत का रुख करेगा।
आरएसएस की ओर से अनुमति मांगने के जवाब में पुलिस ने कहा कि सुरक्षा और जन व्यवस्था को बनाए रखने के हित में आप(संघ) से कहा जाता है कि 14 जनवरी को प्रस्तावित किसी भी स्थान पर सम्मेलन का आयोजन ना करें। इस स्थिति को आगे किसी तिथि के लिए स्थगित किए जाने की सूचना पुलिस दफ्तर को अग्रिम मे दें।
आपको बता दें कि आरएसएस ने कोलकाता में रैली के लिए दो स्थान सुझाते हुए अनुमति मांगी थी, लेकिन पुलिस ने दोनों को ही नामंजूर कर दिया। दो दिन बाद होने वाले इस सम्मेलन के आयोजन को लेकर अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है।
पुलिस ने भूकैलाश ग्राउंड का सभा की इजाजत देने से मना करते हुए कहा कि यह काफी छोटा ग्राउंड है और इससे कानून तथा व्यवस्था की समस्या हो सकती है। इस ताजा घटनाक्रम को केंद्र सरकार और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच चल रहे तनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।