पठानकोट हमले की जांच कर रही एनआईए ने 101 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मौलाना मसूद अजहर, उसके भाई अब्दुल रउफ असगर, लांचिंग कमांडर शाहिद लतीफ और हैंडलर कासिफ जान को मुख्य अरोपी बताया गया है। 2 जनवरी को हुए इस आतंकी हमले में सेना के सात जवान समेत 37 लोग घायल हो गए थे।
आज तक की खबर के मुताबिक, पहले ही चार्जशीट को लेकर संसद की स्टैंडिंग कमेटी और गृह मंत्रालय के बीच टकराव उभर आया है। संसद की स्टैंडिंग कमेटी ने सवाल उठाते हुए गृह मंत्रालय से पूछा है कि जानकारी के बाद भी हमला कैसे हुआ। कमेटी ने पठानकोट आतंकी हमले को रोकने के लिए की गई सुरक्षा तैयारियों पर सवाल उठाया है। गृह मंत्रालय ने पूछा कि पहले से ही आतंकी अलर्ट होने के बावजूद आतंकवादी कैसे उच्च सुरक्षा वाले एयर बेस में घुसने में कामयाब हुए।
अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश