सरकार का नया फरमान: 30 दिसंबर तक 5,000 रुपये से ज्यादा के पुराने नोट एक बार ही जमा होंगे

0
पुराने

सरकार ने अब बैंकों में 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों को जमा करने की सीमा तय कर दी है। नए आदेश के तहत अब आप 30 दिसंबर तक एक अकाउंट में 5000 रूपये से ज्यादा मूल्य के पुराने नोट सिर्फ एक बार जमा कर सकते हैं। बैंक खातों के जरिए काले धन को सफेद करने के सिलसिले पर रोक लगाने के लिए सरकार ने यह नया फैसला लिया है।

इसे भी पढ़िए :  भाजपा के साथ मिलकर मुसलमानों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है सपा: बसपा

वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ईटी को बताया, ‘बड़े नोट बैंक खातों में बार-बार नहीं जमा कराए जा सकते हैं। लोग अब 5,000 रुपये तक जमा करा सकते हैं जिस पर कोई प्रतिबंध नहीं है।’

इसे भी पढ़िए :  विश्व हिंदू परिषद ने किया ऐलान, प्रशांत भूषण के मुंह पर कालिख पोतने वाले को 11000 का ईनाम

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के नाम से काला धन घोषणा की नई स्कीम के तहत पैसे जमा कराने की कोई सीमा नहीं होगी। ये सब बातें 17 दिसंबर को वित्त मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में कही गई हैं। इधर, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) भी 5,000 रुपये से ज्यादा के जमा पर लगी पाबंदी को लेकर आज शाम तक नई गाइडलाइंस जारी करेगा।

इसे भी पढ़िए :  भाजपा सरकार विकास के बजाय जनता को व्यापमं और सिंहस्थ जैसे घोटाले दिये: सिंधिया