गलत आदमी को RBI गवर्नर समझ ले गए नीति आयोग के अधिकारी, उर्जित पटेल पहुंचे तो गार्ड ने मांगा I-Card

0
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नए RBI गवर्नर उर्जित पटेल की सादगी ने नीति आयोग के अधिकारियों को गलतफहमी में डाल दिया। भारतीय रिजर्व बैंक के 24वें गवर्नर के रूप में विगत मंगलवार को अपना पदभार संभालने के बाद RBI गवर्नर उर्जित पटेल नीति आयोग के साथ अपनी पहली बैठक के लिए दिल्ली के संसद मार्ग स्थित प्रधान कार्यालय पहुंचे। उर्जित पटेल का नीति आयोग के चेयरमैन अरविंद पनगड़िया के साथ मंगलवार शाम को बातचीत का कार्यक्रम तय था। नीति आयोग के प्रधान कार्यालय के अधिकारियों ने उर्जित के स्वागत के लिए सारी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली थीं और एक वरिष्ठ अधिकारी कार्यालय के रिसेप्शन पर उनके आने का इंतजार कर रहे थे। तभी कार्यालय के गेट पर एक महंगी कार आकर रुकी और उन अधिकारी महोदय ने घड़ी में समय देखा।RBI गवर्नर उर्जित के आने का समय हो गया था। उन्होंने आनन-फानन में उस गाड़ी की तरफ बढ़कर स्वागत की रश्म अदायगी पूरी की और उसमें सवार व्यक्ति को उर्जित पटेल समझ उसकी आगवानी करते हुए उसे नीति आयोग के कार्यालय के मेन गेट तक लेकर आए।
इसे भी पढ़िए-बिहार : पकड़ा गया अब तक का सबसे भ्रष्ट अधिकारी, पढ़िए घर से क्या क्या मिला
अगले पेज पर पढ़िए- क्या हुआ जब उर्जित पटेल पहुंचे

इसे भी पढ़िए :  एंबी वैली की होगी नीलामी : बांबे हाई कोर्ट
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse