कश्मीरी कट्टरपंथियों की खैर नहीं, पढ़िए क्या करने वाली है सरकार

0
कश्मीरी कट्टरपंथियों
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली : अब कश्मीरी कट्टरपंथियों की खैर नहीं होगी। कश्मीर में उपद्रवी तत्वों के खिलाफ केंद्र सरकार ने और सख्ती बरतने का फैसला किया है। केंद्र सरकार अपना सख्त रुख पहले ही प्रदर्शनकारियों के लिए दिखा चुकी है। केंद्र का साफ मानना है कि लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार को हटाकर कश्मीर में हिंसक प्रदर्शनों के जरिए ‘वहाबी कट्टरपंथियों’ को सत्ता में आने का कोई मौका नहीं दिया जाएगा। विपक्ष की कुछ पार्टियों द्वारा लगातार कश्मीर में सभी दलों के प्रतिनिधियों से बातचीत के लिए दबाव बनाया जा रहा है।
इसे भी पढ़िए-कश्मीर: सेना पर हमला कर रहा था, प्लास्टिक की गोली से मारा गया
आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि सरकार इस दबाव के आगे झुकने के मूड में नहीं है। सूत्रों के अनुसार, ‘सार्थक बातचीत की पहल तभी संभव है जब तक सुरक्षा बल वहाबी कट्टरपंथी ताकतों पर जब तक पूरी तरह से नियंत्रण नहीं करती तब तक बातचीत नहीं होगी।’ केंद्र सरकार के इस रुख का साफ अर्थ है कि वहाबी कट्टरपंथियों की शह पर घाटी में उपद्रव करने वालों को काबू में लाने के लिए सुरक्षा बलों के शक्ति प्रयोग को बंद नहीं किया जाएगा।
इसे भी पढ़िए-जिस्मफरोशी से रोज कमाती थी 10 लाख रुपये !
केंद्र सरकार के सख्त रुख का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि पेलेट गन की जगह पर इस्तेमाल होने वाले मिर्ची के गोले और एक प्रकार के पत्थर के गोले जम्मू-कश्मीर में प्रयोग के लिए भेजे गए हैं। प्रतिदिन के हिसाब से एक हजार गोले भेजे जा रहे हैं और यह क्रम घाटी में स्थिति नियंत्रित होने तक जारी रहेगा। केंद्र सरकार की सख्ती इससे भी स्पष्ट है कि राज्य से अमरनाथ यात्रा के लिए तैनात की गई पैरामिलिट्री फोर्स और सशस्त्र सुरक्षा कानून को नहीं हटाया गया।

इसे भी पढ़िए :  दिल्‍ली: निजामुद्दीन स्टेशन से 27 लाख रुपये के नए नोट बरामद, दो गिरफ्तार

आगे पढ़िए- अब क्या करेंगे कट्टरपंथी

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse