नई दिल्ली : कश्मीर गए सरकार के प्रतिनिधिमंडल के साथ अलगाववादियों के खराब व्यवहार के बाद सरकार ने अलगाववादियों के साथ सख्ती करने के निर्देश दिए थे।जम्मू कश्मीर के अलगाववादियों की मौज अभी चलती रहेगी। दो दिन पहले लग रहा था कि सरकार अलगाववादियों की सरकारी पैसे पर मौज रोक देगी लेकिन अब सरकार सोच रही है कि ऐसा करने से हालत और बिगड़ सकती है। दो दिन पहले जोर शोर से हल्ला मचा था कि जम्मू कश्मीर के अलगाववादियों पर नकेल कसा जाएगा। लेकिन अब सरकार का मन बदल गया है। एबीपी न्यूज की माने तो सूत्रों से पता चला है कि सरकार फिलहाल अलगाववादियों पर सख्ती करने से बचेगी। सोच ये है कि अभी कार्रवाई की गई है तो समस्या और बढ़ जाएगी।
हालांकि सरकार घुटने टेकने के लिए तैयार नहीं है। जिन्होंने हिंसा भड़काई उनपर कार्रवाई होगी। जो सुरक्षाबलों से संघर्ष में जख्मी हुए उनके बेहतर इलाज मिलेगा। ऐसे पीड़ित नहीं कहलाएंगे जिन्होंने पहले पत्थर फेंके या फिर जवाबी कार्रवाई में चोट खाने पर खुद को पीड़ित बताने लगे।
चुके हैं।
अगले पेज पर पढ़िए- आज क्या करने वाले हैं अलगाववादी