कमरे में हो रहा था पति का कत्ल, पत्नी दे रही थी पहरा

0
पति का कत्ल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

मुंबई : कमरे में कमरे में कमरे में पति का कत्ल हो रहा था और पत्नी कमरे के दरवाज़े पर खड़े हो कर पहरा दे रही थी।मुंबई के मालाड पुलिस ने एक ऐसे प्रेमी जोड़े को गिरफ्तार किया है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने प्रेम में अंधे होकर रिश्ते का ही कत्ल कर दिया। प्रेमी जब प्रेमिका के पति का कत्ल कर रहा था, तो प्रेमिका घर के बाहर खड़ी पहरा दे रही थी। मालाड पुलिस की गिरफ्त में आए इन आरोपियों के नाम लूइस (22) और लूना (25) (बदला नाम) हैं, जो आपस में देवर-भाभी हैं। सीनियर पीआई सुधीर म्हाडिक के मुताबिक, लूना के पति का नाम वेनत्तिराज अरुणराज काउंडर (32) है, जो तमिलनाडु के वेल्लापुरम का रहने वाला था। मालाड में वह मोठापाडा में पत्नी लूना और 8 साल एवं 4 साल के दो बेटों के साथ कई सालों से रहता था। वेनत्तिराज की लूना से आठ साल पहले शादी हुई थी। वेनत्तिराज और लूइस दोनों सगे भाई हैं और वे मालाड में ही एक निजी कंपनी में प्लेटिंग का काम करते थे। जोन-11 के डीसीपी विक्रम देशमाने और सीनियर पीआई सुधीर म्हाडिक के नेतृत्व में PI शोभा पिसे, API विक्रमसिंह कदम, PSI घोले और PSI अभिजीत कुदले की टीम ने मामले की जांच की।

इसे भी पढ़िए :  वैलेंटाइन डे पर मोरल पुलिसिंग द्वारा प्रताड़ित युवक ने फांसी लगाकर दी जान

अगले पेज पर पढ़िए- नाजायज रिश्ते की पूरी कहानी

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse