नाजायज रिश्ते की कहानी पुलिस सूत्रों के मुताबिक, लूना और लूईस के बीच पिछले तीन सालों से अनैतिक संबंध थे, जिसकी जानकारी लूना के पति वेनत्तिराज को भी था। पत्नी का अपने छोटे भाई से नाजायज ताल्लुकात से तंग वेनत्तिराज तीन महीने पहले ही तमिलनाडु में भाई और बीवी के संबंधों को रिश्तेदारों के बीच समझौता किया था। समझौते के तहत लूइस को अलग रखने का फैसला किया गया, लेकिन लूइस लूना से मिलते-जुलते रहा और इसी बात को लकेर बुधवार की रात लूना और वेनत्तिराज में कहासुनी हुई जिसकी जानकारी लूना ने फोन से लूइस को दे दिया। प्रेमिका की बातों से गुस्साए लुईस मोठापाड़ा स्थित भाई के घर पहुंचा और कहासुनी के दौरान रसोई में रखे चाकू से उस पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान लूना दरवाजा बंद कर बाहर पहरा दे रही थी। खुदकुशी की मिली सूचना मालाड पुलिस के अनुसार, बुधवार की रात कंट्रोल से मोठापाड़ा में खुदकुशी होने की खबर मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एडीआर दर्ज करने के शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमॉटर्म के लिए भगवती अस्पताल भेज दिया। गुरुवार को जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मामला हत्या की है। पुलिस ने जब हत्या के एंगल से जांच की तो वेनत्तिराज की मौत के पीछे पत्नी लूना और देवर लूइस के हाथ होने की जानकारी मिली। हिरासत में लेकर जब उनसे पूछताछ की गई तो दोनों ने अवैध संबंधों की वजह से वेनत्तिराज की मौत का खुलासा किया। बच्चों से मिले सुराग सूत्रों ने बताया कि लूना के दोनों बच्चों से जब महिला पुलिसकर्मी ने उन्हें भरोसे में लेकर पिता की मौत से लेकर मां लूना और चाचा लूइस के बारे में बातें की तो उन्हें लूना और लूइस के अवैध संबंधों और पिता की मौत के पीछे भाभी-देवर की भूमिका के बारे में जानकारी मिली। बच्चों से मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और नए सिरे से पूछताछ की। सुधीर म्हाडिक, सीनियर पीआई, मालाड पुलिस स्टेशन ने कहा, ‘इस मामले में पुलिस ने पहले ADR दर्ज कर जांच में जुटी थी, लेकिन हत्या का मामला सामने आते ही पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 452,302 और 34 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।’