मायावती ने मोदी पर बोला हमला, कहा- किसानों ओर मध्यमवर्गों को परेशान कर रही है सरकार

0
मायावती

 

दिल्ली

मायावती ने केन्द्र की भाजपा सरकार पर करारा हमला करते हुए कहा कि कि मोदी सरकार के अच्छे दिनो के सपने बुरे दिनो मे तब्दील हो गये है। मायावती ने यहां ग्रीन सिटी ग्राउड मे रैली को सम्बोधित करते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता से वायदा किया था कि सता मे आने पर देश मे सस्ता राशन उपलब्ध करायेंगे। सस्ता राशन तो क्या गैस सहित डीजल पेट्रोल के दाम तक बढा दिये। बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाओ की दर बढ गयी। मायावती ने कहा, ‘‘मोदीजी ने अपने अब तक के कार्यकाल मे केवल वही काम किया जिसका लाभ पूजीपतियों एवं धन्ना सेठों को मिला है। पूर्व मे कांग्रेस की तरह भाजपा ने बडे उधोगपतियों के करोडों रूपये के कर्जे माफ कर दिये जबकि अपने परिवार का जीवन यापन कराने हेतु छोटे मोटे काम धन्धे के लिये मध्यम वर्ग एवं किसानों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। मायावती ने कहा कि मोदी जी के जनता से किये गये सभी झूठे वायदों की वास्तविकता अब देश की जनता के सामने आ गयी है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री आजम खान की टिप्पणी को लेकर सपा के शीर्ष नेतृत्व पर हमला बोलते हुए आज कहा कि उनकी चुप्पी बताती है कि यह उनके ही इशारे पर की गयी है।

इसे भी पढ़िए :  तीन अक्टूबर से समाजवादी विकास रथयात्रा पर निकलेंगे अखिलेश यादव

उन्होने आजम का नाम लिये बिना कहा, ‘‘ एक बडबोले मंत्री ने बाबा साहेब पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित पार्टी नेताओ द्वारा चुप्पी साधना यह दर्शाता है कि इनके इशारे पर ही बडबोले मंत्री ने यह टिप्पणी की है।’’ उन्होंने कहा कि इस टिप्पणी को राज्य एवं देश का दलित समाज किसी भी सूरत मे बर्दाश्त नही करेगा।

इसे भी पढ़िए :  आज हंगामेदार होगा संसद का मानसून सत्र

सपा के सम्बध मे पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा के शासनकाल मे उतर प्रदेश मे लूट, अपहरण, हत्या डकैती, महिलाओं का शोषण आम बात हो गई है । पूरे प्रदेश मे गुण्डागर्दी चरम सीमा पर है। यहां कोई दिन ऐसा नही होता कि किसी जिले मे किसी महिला की अस्मत से न खिलवाड किया गया हो ।

इसे भी पढ़िए :  कन्हैया व अन्य छात्रों को हाईकोर्ट ने दी राहत

काग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए मायावती ने कहा कि काग्रेस ने जिन महिला को उतर प्रदेश सीएम का उम्मीदवार बनाया है यहां की जनता को वह स्वीकार्य नही है ।