महाराष्ट्र के पालघर में कुपोषण से 17 बच्चों की मृत्यु

0
महाराष्ट्र कुपोषण

 

दिल्ली:

दो साल के एक बच्चे की मृत्यु होने के साथ ही महाराष्ट्र के पालघर जिले में आदिवासी बहुल मोखादा तहसील में कुपोषण के चलते मरने वाले बच्चों की संख्या 17 पहुंच गई है। शिव सेना के एक स्थानीय नेता ने आज यह बात कही।

इसे भी पढ़िए :  'सामना' में बीजेपी को शिवसेना की धमकी, महाराष्ट्र विरोधी नीति हुई तो राज्य के बाहर फेंक देंगे

शिव सेना के कार्यकर्ता और पालघर जिला परिषद के सदस्य प्रकाश निकम ने कहा कि पिछले दो महीने में कुपोषण के चलते 17 बच्चों की जानें जा चुकी हैं और यदि राज्य सरकार कोई कार्रवाई नहीं करती तो ग्रामीणों को भविष्य में मरने वाले किसी बच्चे का शव अंतिम संस्कार के लिए तहसील कार्यालय या फिर मंत्रालय :राज्य सचिवालय: ले जाना पड़ेगा।

इसे भी पढ़िए :  महाराष्ट्र में शौचालय घोटाला

उन्होंने कहा कि खोच गांव के दो वर्षीय ईश्वर सावरा की 9 सितंबर को मृत्यु हो गई। वह कुपोषण का शिकार था।

पूर्व विधायक विवेक पंडित ने कुपोषण से निपटने के उद्देश्य से ग्रामीण बाल विकास कार्यक्रम को रोकने के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया। इस कार्यक्रम के बंद होने से स्थिति और खराब हुई है।

इसे भी पढ़िए :  आरक्षण की मांग को लेकर मुंबई में मराठाओं का आंदोलन तेज

संपर्क किए जाने पर स्थानीय अधिकारी टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे।