नई दिल्ली : रिओ ओलम्पिक में खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन की जांच शुरू कर दी गई है। खेल मंत्रालय ने कहा है कि उसने रिओ ओलम्पिक में भारत के निराशाजनक प्रदर्शन की ‘संपूर्ण समीक्षा’ शुरू कर दी है। खेलों के इस आयोजन में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से उनकी प्रतिक्रिया और सुझाव भी मांगे गए हैं।पिछले महीने दो हफ्ते तक चले खेलों के इस महाकुंभ में भारत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। भारत को सिर्फ पीवी सिंधु ने बैडमिंटन में सिल्वर और साक्षी मलिक कुश्ती में ब्रॉन्ड मेडल दिलाया था। इसी वजह से बेहतर प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों के प्रदर्शन की समीक्षा और आकलन करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
इस सिलसिले में होने वाली जांच के लिए मंत्रालय के अधिकारी साई के कुछ केंद्रों का भी दौरा करेंगे। मंत्रालय के अुनसार, ‘मंत्री कुछ अकादमियों और साई केंद्रों का भी दौरा करेंगे ताकि वे खिलाड़ियों की ट्रेनिंग के लिए उपलब्ध सुविधाओं और उनके प्रदर्शन में सुधार के लिए जानकारी प्राप्त कर सकें।’ उन्होंने कहा, ‘इस महीने की 17 की तारीख को वह हैदराबाद में गोपीचंद बैडमिंटन अकैडमी का दौरा करेंगे, जहां वह खिलाड़ियों, कोचों और अन्य सहयोगी स्टाफ से मुलाकात करेंगे। वह हैदराबाद में साई केंद्र का भी दौरा करेंगे।’
अगले पेज पर पढ़िए- हर खिलाड़ी को पत्र लिख कर मंत्रालय ने क्या कहा है