मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘खेल मंत्री विजय गोयल ने मंत्रालय के अंदर ही भारत के रिओ ओलम्पिक 2016 में प्रदर्शन की संपूर्ण समीक्षा कराने का फैसला किया है।’ इसमें लिखा है, ‘खेल मंत्री ने रिओ ओलम्पिक में भाग लेने वाले हर ऐथलीट को व्यक्तिगत रूप से पत्र लिखे हैं, उनसे उनकी प्रतिक्रिया और सुझाव मांगे गए हैं। उन्होंने साथ ही लिखा कि खिलाड़ी उन्हें किसी भी समय व्यक्तिगत रूप से या ई-मेल के जरिए अपने सुझाव और प्रतिक्रिया देसकते हैं।’
विज्ञप्ति के अनुसार, ‘इस पत्र में मंत्री ने उनसे और ज्यादा बेहतरीन प्रदर्शन करने पर जोर दिया है ताकि विश्व स्तरीय ऐथलीटों का पूल बनाया जा सके और बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा सके।’ रिओ ओलम्पिक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अगले तीन ओलंपिक को ध्यान में रखते हुए एक ‘टास्क फोर्स’ गठित करने की भी घोषणा की थी।































































