कश्मीर के बाजारों में रौनक देखकर अलगाववादियों के हौसले हुए पस्त

0
अलगाववादियों

कश्मीर घाटी में शनिवार को बाजारों में रौनक से अलगाववादियों के हौसले पस्त होते  रहे हैं। सुबह से ही श्रीनगर सहित अन्य जिलों में सड़कों तथा बाजारों में लोगों का हर ओर हुजूम उमड़ पड़ा। देर शाम तक बाजार खरीदारों से पटे रहे। सड़कों पर वाहनों का रेला रहा।

श्रीनगर के साथ ही अन्य जिलों में भी लोगों ने सामान्य कामकाज किया। बाजारों में भीड़ इतनी अधिक रही कि ट्रैफिक को संभालने में पुलिसकर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। अलगाववादियों ने लगातार तीसरे सप्ताह भी शनिवार और रविवार को बंद से छूट दी है। व्यापारिक प्रतिष्ठान, स्कूल, दुकानें तथा पेट्रोल पंप खुले। सभी जगहों पर लोगों की भीड़ देखी गई। सड़कों पर भारी संख्या में सार्वजनिक वाहन चले। अंतर जनपदीय वाहनों की संख्या में भी इजाफा दिखा। बाजारों में भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती करनी पड़ी। यह स्थिति अन्य जिला मुख्यालयों पर भी रही।

इसे भी पढ़िए :  धमाकों से दहला पाकिस्तान, पेशावर में विस्फोट से 9 लोग घायल

गौरतलब है कि हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद घाटी में अलगाववादियों की ओर से लगातार बंद का आह्वान किया गया। इसके चलते चार महीने से अधिक समय तक सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। कैलेंडर में शनिवार और रविवार को बंद से छूट मिलने के बाद घाटी में कामकाज सामान्य हुआ।

इसे भी पढ़िए :  तीन तलाक का विरोध संविधान के खिलाफ- मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड