डिजिटल लेनदेन पर भी सवाल उठाते हुए नीतीश ने कहा कि बिहार में बैंक की शाखाएं बहुत कम हैं ऐसे में यहां डिजिटल लेनदेन कैसे सम्भव है। नीतीश ने कहा कि हमने नोटबंदी का समर्थन किया लेकिन हमें निराशा हाथ लगी है इसके अलावा कृषि सेक्टर को भी बजट से निराशा हाथ लगी है।
नीतीश कुमार ने कहा कि मोदी सरकार बिहार के साथ अन्याय कर रही है। बिहार काे उसका वाजिब हक़ भी केंद्र नही दे रहा है। केंद्र सरकार के तीन साल बीतने वाले हैं, लकिन बिहार को अब तक कुछ नही मिला। देश में सिर्फ स्लाेगन चल रहा है, धरातल पर कुछ काम नहीं हो रहा। केंद्र सरकार पर हमला करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र ने रेल का बंटाधार कर दिया।