203 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने अपने दो विकेट खो दिए हैं। अमित मिश्रा ने दूसरे सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (32) को पैवेलियन लौटाया। धोनी ने विकेट के पीछे कैच लपका। इससे पहले सैम बिलिंग्स बिना खाता खोले ही आउट हो गए। उन्हें यजुवेंद्र चहल ने रैना के हाथों लपकवाया। इंग्लैंड का दारोमदार अब जो रूट और कप्तान इयोन मॉर्गन पर है। रूट 36 और मॉर्गन 15 रन बना खेल रहे हैं। इंग्लैंड ने 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 86 रन बनाए हैं।
धोनी-रैना ने 200 के पार पहुंचाया
200 के पार स्कोर पहुंचाने में धोनी और रैना का अहम योगदान रहा। दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ दिए। धोनी ने 36 गेंदों पर 56 रन बना डाले, जबकि सुरेश रैना ने 45 गेंदों में 63 रन बनाए। वहीं युवराज 10 गेंदों में तेज 27 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले भारत की एक बार फिर खराब शुरुआत हुई। कप्तान विराट कोहली (2) रन आउट हो गए। इसके बाद लोकेश राहुल (22) को बेन स्टोक्स ने बोल्ड कर दिया।
मोर्गन ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी दी
बंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। टी-20 सीरीज के निर्णायक मुकाबले में दोनों टीमें आमने-सामने हैं। तीन टी-20 मैचों की सीरीज का यह आखिरी मुकाबला विराट ब्रिगेड के लिए करो या मरो वाला है. दोनों टीमें सीरीज में 1-1 से बराबर हैं। इंग्लिश टीम इस दौर पर 0-4 से टेस्ट और 1-2 से वनडे सीरीज पहले ही गंवा चुकी है। और अब टीम इंडिया टी-20 सीरीज जीत कर तीसरी ट्रॉफी पर कब्जा करने के मुहाने पर है। भारतीय टीम में एक परिवर्तन किया गया है। मनीष पांडे की जगह ऋषभ पंत को मौका दिया गया है।
ऋषभ पंत ने टी-20 में पदार्पण कर इशांत को पीछे छोड़ा
ऋषभ टी-20 में भारत की ओर से पदार्पण करने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर हैं। उन्होंने 19 वर्ष 120 दिन में डेब्यू किया है, जबकि इशांत शर्मा ने 19 वर्ष 152 दिनों में पदार्पण किया था।