नोएडा: घर ख़रीदारी में फंसे लोगों के साथ मेरी पूरी सहानुभूति: अरुण जेटली

0

मंत्री अरुण जेटली ने नोएडा के घर खरीदने वालों के साथ पूरी सहानुभूति जताई हैं, और उन्होने लोगों को दिलाशा  देते हुए कहा की दिवालिया कानून के तहत राहत की संभावना तलाश कर सकते हैं। हजारों घर खरीदारों को बीते हफ्ते झटका लगा था। जब आइडीबीआइ बैंक ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) में जेपी इंफ्राटेक के खिलाफ 526 करोड़ लोन के डिफॉल्ट मामले में दायर की गई याचिका पर कार्रवाई शुरू की थी।

इसे भी पढ़िए :  मोदी के दो सूरमाओं के बीच 'दंगा', एक ने कहा ‘करो’, दूसरे ने कहा ‘नहीं करूंगा’

Click here to read more>>
Source: Dainik Jagran