मंत्री अरुण जेटली ने नोएडा के घर खरीदने वालों के साथ पूरी सहानुभूति जताई हैं, और उन्होने लोगों को दिलाशा देते हुए कहा की दिवालिया कानून के तहत राहत की संभावना तलाश कर सकते हैं। हजारों घर खरीदारों को बीते हफ्ते झटका लगा था। जब आइडीबीआइ बैंक ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) में जेपी इंफ्राटेक के खिलाफ 526 करोड़ लोन के डिफॉल्ट मामले में दायर की गई याचिका पर कार्रवाई शुरू की थी।