अब कभी लेट नहीं होगी आपकी ट्रेन, पढ़िए क्यों

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

रेलवेसुरक्षा आयुक्त पीके मिश्रा की मंजूरी मिलते ही यह तकनीक देशभर में उपलब्ध होगी। अब तक आरडीएसओ ने ओएफसी बेस्ड बैकअप सिग्नलिंग सिस्टम का ट्रायल कर लिया है। यह तकनीक निशातपुरा (भोपाल) में लगाई गई है। अब रेल संरक्षा आयुक्त को इसकी मंजूरी देने के लिए प्रपोजल भेजा जा चुका है।

इसे भी पढ़िए :  तीन तलाक पर SC में महाबहस : सलमान खुर्शीद ने तीन तलाक को बताया ‘पाप’

अभि सिग्नल कंट्रोल करने का काम रूट रिले इंटरलॉकिंग पैनल में स्टेशन मास्टर द्वारा किया जाता है। मान लीजिए किसी ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर एक पर आना है। स्टेशन मास्टर के सामने संबंधित प्लेटफार्म से जुड़ा एक बटन होता है। इसे पुश करते ही इसका सिग्नल चालू हो जाता है और अन्य लूप लाइनें इससे दूर हो जाती हैं। ट्रेन एक नंबर प्लेटफार्म पर आकर ही रुकती है। ओएफसी बेस्ड बैकअप सिग्नलिंग सिस्टम लागू होने के बाद लैपटॉप डेस्कटॉप से सिग्नल कंट्रोल हो सकेंगे।

इसे भी पढ़िए :  जानें जेटली के बजट में रेलयात्रियों के लिए क्या है खास

अगली स्लाईड में देखिए भारतीय रेलवे की रफतार

2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse