मुपन्नीरसेल्वम ने मंगलवार को जयललिता की ‘समाधि’ का अप्रत्याशित दौरा किया और करीब 40 मिनट तक मौन बैठे रहे। बाद में उन्होंने यह कहकर सभी को हैरान कर दिया कि उन्हें इस्तीफे के लिए मजबूर होना पड़ा ताकि शशिकला के इस पद पर काबिज होने का रास्ता साफ हो सके।
If party cadres ask me to withdraw my resignation, I will do that: #OPanneerselvam pic.twitter.com/6Mw14Dez5n
— ANI (@ANI_news) February 8, 2017