उत्तराखंड चुनाव 2017: कांग्रेस के मंत्री दिनेश अग्रवाल ने बीजेपी पर लगाया घर में चोरी करने का आरोप, देखिए क्यों?

0
चुनाव

उत्तराखंड में चुनाव के मद्देनज़र आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी एक बार फिर आमने-सामने हैं। कांग्रेस जहां एक तरफ अपनी पिछले कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाकर वोट मांग रही है वहीं बीजेपी भी लोक-लुभावने वादों के साथ मैदान में उतरी है। इसमें कोई दो राय नहीं कि पिछले साल कांग्रेस के 9 विधायकों ने एक साथ पार्टी का साथ छोड़ दिया था और बीजेपी में शामिल हो गए थे। ऐसे में बीजेपी ने भी इन विधायकों को पूरा मान-सम्मान देने हुए बढ़-चढ़कर टिकट दिया।

इसे भी पढ़िए :  अगले सत्र से देश में लागू होगी नई शिक्षा नीति, CBSE बोर्ड परीक्षा में भी होगा बदलाव

सवाल उठना लाजमी है कि आखिर क्यों बीजेपी अपनों को भुलाकर बागियों पर इतना भरोसा जता रही है। क्या ये डील पहले ही हो गई कि कांग्रेस से बीजेपी में आने वालों को गिफ्ट के तौर पर टिकट दिया जाएगा ? खैर मामला जो भी हो लेकिन जानना ये दिलचस्प है कि आखिर बागियों की बगावत के बाद कांग्रेस का क्या हाल है ? क्या वाकई कांग्रेस के बागी बीजेपी में तुरुप के इक्के बनकर उभरे हैं ?

इसे भी पढ़िए :  चुनाव से दो दिन पहले BSP उम्मीदवार की मौत, पढ़िए आगे क्या होगा

इन्हीं सवालों का जवाब जानने के लिए कोबरापोस्ट संवाददाता गौरव सिंह ने उत्तराखंड के खेल, कानून और वन मंत्री दिनेश अग्रवाल से खास बातचीत की। आप भी सुनिए बागियों की बगावत पर क्या बोले मंत्री दिनेश अग्रवाल।

इसे भी पढ़िए :  BJP नेता ने उड़ाईं PDF की धज्जियां, 'प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिव फ्रंट' को बताया 'प्रोविंसियल डिस्ट्रक्टिव फ्रंट'