कल से पुराने नोट नही बदले जाएगें केन्द्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसमें आज रात (24 नवंबर) 12 बजे के बाद बैंक काउंटर पर 500 और 1000 के पुराने नोट नहीं बदले जाएंगे। 1000 के पुराने नोट केवल बैंक खातों में ही जमा किए जा सकते हैं।
केंद्र सरकार ने गुरुवार को फैसला लिया कि 25 नवंबर से बैंकों में 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट नहीं बदले जाएंगे। पुराने नोट बैन किए जाने के मामले में दी गई बाकी सारी छूट 15 दिसंबर तक के लिए लागू रखने का फैसला किया गया है। इसमें पानी और बिजली का मौजूदा या बकाया बिल जमा करने की सुविधा भी शामिल है। विदेशी नागरिकों को हर सप्ताह 5000 रुपए कीमत की विदेशी मुद्रा बदलने की छूट होगी। इस बारे में जानकारी उनके पासपोर्ट में दर्ज की जाएगी। 2 दिसंबर तक नेशनल हाइवे पर टोल फ्री रहेगा। ऐसे में तीन दिसंबर से 15 दिसंबर तक टोल प्लाजा पर 500 रुपए के पुराने नोट टैक्स के रूप में दिए जा सकते हैं। सेंट्रल, स्टेट, म्यूनिसिपलिटी और स्थानीय निकाय की स्कूलों में प्रति छात्र 2000 रुपए की फीस से ऊपर होने पर 500 रुपए के पुराने नोट स्वीकार किए जाएंगे।
सरकार ने सार्वजनिक सेवाओं के लिये नोट के उपयोग की अवधि 15 दिसंबर तक बढ़ाई है। प्रीपेड मोबाइल के टॉप अप के लिए भी 500 का पुराना नोट इस्तेमाल किया जा सकता है। पुराने नोटों के इस्तेमाल के लिए मिली छूट की किसी भी श्रेणी में 1,000 का नोट अब स्वीकार नहीं किया जाएगा गौरतलब है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 नवंबर की रात से नोटबंदी का आदेश देते हुए 500 और 1000 के नोटो का चलन बंद कर दिया था।