नोटबंदी के विरोध में आज विपक्ष का जन आक्रोश दिवस, बिहार में ट्रेन रोककर प्रदर्शन

0
नोटबंदी के विरोध में

नोटबंदी के विरोध में संसद में एक हफ्ते के हंगामे के बाद विपक्ष आज(27 नवंबर) को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने जा रहा है। वाम मोर्चे सहित विपक्षी पार्टियों ने केरल, बंगाल और त्रिपुरा सहित पूरे देश में बंद का आह्वान किया है। सभी विपक्षी दल पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ हैं और फैसले को वापस लेने की मांग कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  देश के नाम पीएम का संबोधन LIVE: कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी... 

भारत बंद के तहत बिहार के दरभंगा में सीपीआई (एमएल) ने ट्रेन रोक दिया और प्रदर्शन करने लगे। सपा ने भी लखनऊ में ट्रेन रोककर नारेबाजी की। वहीं, नोटबंदी के खिलाफ आज केरल में राज्‍यव्‍यापी हड़ताल होगी। राज्‍य में सत्‍ताधारी सीपीएम ने फैसला लिया है कि हड़ताल के दौरान बैं‍क, शादियां, अस्‍पताल, दूध और अखबार विक्रेताओं को छूट रहेगी।

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल का बड़ा हमला कहा, मोदी जी गुस्से में हैं, सरकार मुझे मरवा भी सकती है, देखें वीडियो