पाकिस्तानी कलाकारों को पाकिस्तान भेजने की चेतावनी की बॉलीवुड ने भी निंदा की है। फिल्म निर्माता राकेश ओमप्रकाश मेहरा का मानना है कि सीमा पार के कलाकार आतंकवादी कत्यों के लिए जिम्मेदार नहीं है, वे अक्सर इन चीजों में फंस जाते हैं। निर्देशक अनुराग कश्यप ने एक चैनल से बात करते हुए कहा, ‘क्या उन्हें वापस भेजकर समस्या सुलझ जाएगी? उन्हें वापस भेजने के बाद आपका अगला कदम क्या होगा। कम से कम मुझे बताएं कि अगले पांच कदम कौन से होंगे।’ उरी हमले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए वरुण धवन ने कहा है कि यह सरकार को फैसला करना चाहिए कि ऐसे प्रतिबंधों से क्या आतंकवाद रुक सकता है।
Humaari buddhi bhrasht ho rahi hai, yahi ho raha hai: Juhi Chawla on Pak artists controversy pic.twitter.com/RARGXwuesF
— ANI (@ANI_news) September 27, 2016
अगले पेज पर पढ़ें इस पूरे मामले पर अनुपम खेर का क्या कहना है।