बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि भारत में काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकारों का उरी में सेना के शिविर पर हुये आतंकवादी हमले की निंदा न करना बहुत दुखद है। चैनल जिंदगी के रीलॉन्च के लिये पहुंचे अनुपम खेर से जब भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के विरोध के बारें में पूछा गया तो उन्होंने कहा ‘ इस सवाल का जवाब हां या ना में देना काफी मुश्किल है, हम बहुत व्यावहारिक दुनिया में रहते हैं, भावनात्मक रूप देश के सैनिकों के साथ जुड़े हुये हैं। मुझे लगता है कि सीमा पार के उन अभिनेताओं की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि उरी हमलों की निंदा करें जिसमें हमारे देश के 18 जवान शहीद हो गये, लेकिन किसी भी पाकिस्तानी कलाकार से ऐसी प्रतिक्रिया नहीं मिली।
अनुपम खेर ने कहा ‘मैं यह नहीं कह रहा हूं की आप अपने देश की निंदा करें, वे वहां रहते है और उनके लिये अपनो की निंदा करना आसान नहीं होगा लेकिन पाकिस्तानी कलाकार हमले की निंदा तो कर सकते हैं।’ उन्होंने कहा ‘ हम अपने देश में उनका स्वागत करते हैं, उन्हें मंच देते हैं, वे यहां से पैसे कमा रहे हैं, लोकप्रिय हो रहे हैं। इससे मुझे या किसी को भी कोई शिकायत नही। शिकायत यह है कि आतंकवादी हमले में हमारे 18 जवान शहीद हो जाते हैं लेकिन फिर भी वे शांत हैं। मुझे लगता है कि अगर वे यहां है तो यह जरूरी है कि भारत और भारत के लोगों के प्रति संवेदनशील रहें।’
अनुपम ने कहा कि सबने खुल कर इसका विरोध किया लेकिन जब हम पर ऐसा कुछ होता है तो वह खामोश रहते हैं। जब पेशावर में स्कूल पर आतंकवादी हमला हुया था तो हम सब ने इसकी निंदा की थी, एक भारतीय कलाकार होने के बाद भी मैंने खुद सोशल मीडिया के जरिये आतंकवादियों को खुला पत्र लिखा था और वह वायरल भी हुआ था।
अगली स्लाइड पर पढ़ें जी मीडिया समूह के चेयरमैन सुभाष चंद्रा ने क्या कहा
जी मीडिया समूह के चेयरमैन सुभाष चंद्रा ने कहा कि उरी हमले के बाद ही उन्होंने ‘जिंदगी’ चैनल से पाकिस्तान से जुड़े शो को हटाने का फैसला कर लिया था। उन्होंने कहा ‘ अभी भी हमारे पास पाकिस्तान के टेलीविजन सीरियल के तीन हजार घंटे का कंटेंट पड़ा हुआ जिसके लिये हमने 60 करोड़ रूपये खर्च किये हैं लेकिन मैंने देश हित में यह फैसला लिया है। एक मीडिया कंपनी के तौर पर मेरे लिये पैसे से ज्यादा महत्वपूर्ण देश और देश के लोगों की भावनायें है। ‘
श्री चंद्रा ने कहा की बॉलीवुड में इस वक्त पाकिस्तान के नौ कलाकार सक्रिय है जिसमें से छह की पहचान ‘जिंदगी’ के कारण बनी है। हमने सभी नौ पाकिस्तानी कलाकारों को फोन किया और उनसे से निवेदन किया कि आप कुछ मत करिये, सिर्फ इतना करिये की जो आतंकवादी हमला सोये हुये भारतीय सैनिकों पर हुआ है उसकी निंदा कर दीजिये लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया।
फवाद खान द्वारा भारत छोड़ने पर ‘ए दिल है मुश्किल’ फिल्म की टीम ने दावा किया है कि फवाद पिता बनने वाले हैं इसलिए वो जुलाई से ही पाकिस्तान में हैं।