26 नवम्बर 2008 का वो दिन जिसे आजतक कोई नहीं भूल पाया है और उस दिन का वो वाक्या भारत की जनता के जहन से नहीं निकलता जिसे सोचकर आज भी लोगों खून खौल जाता है। ये था पाक का भारत को दिया गया आठवां धोखा जिसके बाद पाकिस्तान का घिनोना चेहरा सबके सामने आ गया। मुंबई के ताज होटल पर कुछ आतंकियों ने हमला किया। कसाब को ज़िंदा पकड़ा गया हाफिज़ से लेकर लश्कर तक सब बेनकाब हो गए।
































































