जाधव मामले से बौखलाया पाकिस्तान अब बोल रहा है झूठ, कहा भारत के पास है 2600 परमाणु हथियार

0
पाकिस्तान

इस्लामाबाद : कूटनीतिक और सामरिक मोर्चों पर भारत से मिलने वाली लगातार शिकस्त से बौखलाया पाकिस्तान अब भारत पर मनगढ़ंत आरोप लगाने में जुट गया है। कुलभूषण जाधव केस में आईसीजे में भारत के हाथों मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि भारत न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप के तहत शांतिपूर्ण मकसद के लिए मिले न्यूक्लियर मटीरियल का इस्तेमाल हथियार बनाने में कर रहा है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने कहा कि सिविल न्यूक्लियर डील और एनएसजी की छूट के तहत आयात किए जाने वाले न्यूक्लियर फ्यूल, इक्विपमेंट्स और तकनीक को भारत द्वारा दूसरे कार्यों में इस्तेमाल करने के खतरे की ओर पाकिस्तान लगातार आगाह करते आया है।

इसे भी पढ़िए :  RSS नेता के विवादित बोल, 'केरल के सीएम का सिर काटकर लाने वाले को मिलेगा एक करोड़ का इनाम'

जकारिया ने कहा, ‘ये चिंताएं नई या बेबुनियाद नहीं हैं। भारत शांतिपूर्ण मकसद से इस्तेमाल की प्रतिबद्धता जताकर मिलने वाले न्यूक्लियर मटीरियल का इस्तेमाल अपने हथियार विकसित करने के कार्यक्रम में करता है। अतीत में और अब भारत की ओर से न्यूक्लियर मटीरियल का गलत इस्तेमाल परमाणु प्रसार से जुड़ा गंभीर मुद्दा है, बल्कि इसका पाकिस्तान की नैशनल सिक्यॉरिटी और दक्षिण एशिया के सामरिक संतुलन पर दूरगामी असर होता है।’

इसे भी पढ़िए :  राखी पर चंद्र ग्रहण, जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

जकारिया ने मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कहा कि दुनिया का ध्यान इस ओर नहीं है कि भारत का न्यूक्लियर वेपन प्रोग्राम दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रहा है। हार्वर्ड केनेडी स्कूल की ओर से जारी एक दस्तावेज का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि न केवल इस पेपर में, बल्कि कई अन्य दूसरी रिपोर्ट में भारत को विदेश से मिल रहे न्यूक्लियर मटीरियल केअसुरक्षित न्यूक्लियर रिएक्टर्स में होने वाले इस्तेमाल पर चिंताएं जताई जा रही हैं। जकारिया ने एक अन्य रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि भारत ने 2600 न्यूक्लियर हथियारों का मटीरियल जुटा लिया है और एनएसजी के दायरे में आने वाले देशों की जिम्मेदारी है कि वह इस मामले पर ध्यान दें।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी पर मोदी सरकार की मदद नहीं करेंगे नीतीश, सीएम पैनल की कमान संभालने से इनकार