अमेरिका की पाकिस्तान को हिदायत, आतंकवाद पर कसनी होगी नकेल

0
पाकिस्तान

वाइट हाउस ने कहा है कि पाकिस्तान अपनी धरती से संचालित आतंकी समूहों के खिलाफ और प्रभावी कदम ‘उठा सकता है और उसे ऐसे सख्त कदम उठाने चाहिए।’ अमेरिका ने कहा कि किसी भी देश को दूसरे देशों में आतंकी हमले करने के लिए अपने क्षेत्र का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देनी चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  सलमान खान आज महिला आयोग में होंगे पेश!

भाषा की खबर के मुताबिक, शुक्रवार को वाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हम जानते हैं कि कुछ उग्रवादी और आतंकवादी नेटवर्कों से लड़ाई में पाकिस्तान की जनता और सुरक्षा बलों को कई बलिदान देने पड़े हैं, लेकिन राष्ट्रपति बराक ओबामा इस बात पर जोर देते हैं कि पाकिस्तान को अपनी धरती से संचालित आतंकी समूहों के खिलाफ और प्रभावी कदम उठाना चाहिए।’

इसे भी पढ़िए :  पिछले 24 घंटे का पूरा घटनाक्रम, सुर्खियां और बड़ी खबरें देखिए – GOOD MORNING COBRAPOST

‘वी द पीपल’ नाम से एक ऑनलाइन अर्जी पर प्रतिक्रिया करते हुए उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रपति ने साफ तौर पर कहा है कि किसी भी देश को अपने क्षेत्र का आतंकियों द्वारा दूसरे देश में हमले करने के लिए इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं देनी चाहिए।’ इस अर्जी पर 6,65,769 लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं। इस अर्जी में ओबामा प्रशासन से पाकिस्तान को आतंकवाद का प्रयोजक देश घाषित करने की मांग की गई है। अमेरिकी प्रतिनिधिसभा में भी इस आशय का एक बिल पेश किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  अगर संसद में पास हुआ ये बिल तो नकारे विधायक और सांसद की जाएगी कुर्सी!