पाकिस्तान ने दी भारत को धमकी, कहा ‘सिंधु जल समझौते में कोई भी परिवर्तन नहीं होगा बर्दाश्त’

0
पाकिस्तान ने
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

पाकिस्तान ने सिंधु जल समझौते में किसी भी तरह के बदलाव की आशंका पर कहा है कि वो इसे स्वीकार नहीं करेगा। पाकिस्तान का बयान तब आया है जब दो दिन पहले भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने सिंधु जल संधि को लेकर विश्व बैंक के फैसले पर संतोष जताया था और कहा था कि पाकिस्तान की आपत्तियों का द्विपक्षीय ढंग से निस्तारण किया जा सकता है। विकास स्वरूप ने कहा था कि भारत का हमेशा से मानना रहा है कि सिंधु जल संधि के क्रियान्वयन खासकर तकनीकी सवालों एवं मतभेदों का समाधान भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय ढंग से होना चाहिये।

इसे भी पढ़िए :  RBI का नया नियम, जनधन खातों से अब एक महीने में निकाल सकेंगे केवल 10 हजार

पाकिस्तान के मशहूर अखबार ‘डॉन’ में छपी खबर के मुताबिक पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विशेष सहयोगी तारिक फातमी ने कहा, “पाकिस्तान सिंधु जल समझौते के मौजूदा प्रावधानों में किसी तरह के बदलाव या रूपांतरण को स्वीकार नहीं करेगा। हमारा सिद्धांत समझौते में निहित उपबंधों को मानने के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए इस समझौते का हरसंभव पालन किया जाना चाहिए।”
अगले पेज पर पढ़िए- पाक को किस बात पर है आपत्ति

इसे भी पढ़िए :  अब इस पोशाक में नजर आएंगे आरएसएस कार्यकर्ता
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse