पाक आर्मी ने दागे 120 एमएम के मोर्टार बम, पढ़िए फिर क्या हुआ

0
पाक आर्मी

जम्मू:भाषा: पाक आर्मी ने आज दिन में चार बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के करीब अग्रिम चौकियों एवं रिहाइशी इलाकों को निशाना बनाकर 120 एमएम के मोर्टार बम दागे और स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की, जिसका भारतीय सैनिकों ने माकूल जवाब दिया। गोलीबारी में दो लोगों के मामूली रूप से जख्मी होने की खबरें हैं। पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले के शाहपुर, कृष्णगटी, मंडी और सब्जियां सेक्टरों में नियंत्रण रेखा के पास गोले दागे।

इसे भी पढ़िए :  सर्जिकल स्ट्राइक पर शहीद हेमराज की पत्नी ने कहा, देर से सही लेकिन सही कदम उठाया

रक्षा प्रवक्ता कर्नल मनीष मेहता ने कहा, ‘‘पाकिस्तानी सैनिक पुंछ जिले के मंडी और सब्जियां सेक्टरों में आज दोपहर के पौने दो बजे से अकारण गोलीबारी कर रहे हैं।’’ उन्होंने बताया कि उन लोगों ने 120 एमएम, 80 एमएम के मोर्टार बम दागे और स्वचालित एवं छोटे हथियारों से गोलीबारी की। प्रवक्ता ने साथ ही बताया कि दोनों ओर से गोलीबारी जारी है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, कृष्णा घाटी सेक्टर में फायरिंग, एक जवान घायल

कर्नल मेहता ने बताया कि इससे पहले पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ में छोटे और स्वचालित हथियारों से गोलीबारी और मोर्टार बम दागकर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, पढ़िए भारत ने क्या दिया जवाब

उन्होंने कहा कि दूसरी ओर से हो रही गोलीबारी का माकूल और करारा जवाब दिया गया और संघर्ष विराम का उल्लंघन जारी है।