जम्मू-कश्मीर के जिला बारामूला के सोपोर में सेना ने 2 आतंकी छिपे होने की खबर पर सर्च ऑपरेशन किया, जिसमें दोनों आतंकियों को मार दिया गया है। सर्च ऑपरेशन के दौरान खुद को घिरा हुआ देख आतंकियों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी इसका जवाब देते हुए दोनों आतंकियों को मार गिराया। इन आतंकियों के पास से 1 AK47 रायफल और पिस्टल बरामद हुई है।
आप को बता दे कि पाकिस्तानी सैनिकों ने रविवार के दिऩ एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के करनाह और पुंछ सैक्टर में भारतीय सेना की चौकियों और गांवों को निशाना बनाकर गोलीबारी की थी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने करनाह सैक्टर में उस समय अंधाधुंध गोलीबारी की जब लोग ईद-उल-जुहा मनाने में व्यस्त थे। गोलीबारी और गोले दागे जाने से अमरोदिन, चटकाडी और सादीपोरा के कुछ इलाके प्रभावित हुए हैं।